ईपीएफओ के आंकड़ों के अनुसार हर महीने 16 लाख नये रोजगार सृजित हो रहे: वैष्णव |

ईपीएफओ के आंकड़ों के अनुसार हर महीने 16 लाख नये रोजगार सृजित हो रहे: वैष्णव

ईपीएफओ के आंकड़ों के अनुसार हर महीने 16 लाख नये रोजगार सृजित हो रहे: वैष्णव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : November 25, 2022/6:56 pm IST

जयपुर, 25 नवंबर (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के हवाले से राजस्थान पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने कहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के मुताबिक देश में हर महीने लगभग 16 लाख रोजगार पैदा हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि वैष्णव मंगलवार को केंद्र के रोजगार मेले के संबंध में अजमेर आए थे। तब पीआईबी के एक बयान में कहा गया था कि ‘इस सरकार में हर महीने लगभग 16 लाख रोजगार पैदा हो रहे हैं।’

राज्य पत्र सूचना कार्यालय ने अब एक ‘अद्यतन विज्ञप्ति’ जारी की है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि वैष्णव ने उक्त बात ईपीएफओ के आंकड़ों के अनुसार कही थी।

ईपीएफओ के आंकड़ों में निजी और सरकारी, दोनों रोजगार शामिल होते हैं।

भाषा पृथ्वी कुंज संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers