जयपुर, 14 मई (भाषा) राजस्थान पुलिस ने प्रदेश के भरतपुर जिले में चोरी की 21 मोटरसाइकिल जब्त कर 17 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने शनिवार को यहां एक बयान में बताया कि वाहन चेकिंग एवं वाहन सत्यापन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इसके तहत पहाड़ी थाना पुलिस ने छह मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपी सुरेन्द्र, सब्बीर मेव, बाजिद, लखपत, शाहिद व शाहरूख को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह जुरहरा थाना पुलिस में 11 मोटरसाइकिल जब्त कर सात आरोपियों जैकम मेव, मुकेश, लेखराज जाटव, मुफीद मेव, आसिक, मौहम्मद कैफ, अनिल जाटव, जावेद, हसीन, यूसुफ कुरेशी तथा मन्नान को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि चार मोटरसाइकिल चोरी की होने के संदेह में भादंप्रसं की धारा 102 के तहत जब्त की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से पांच हरियाणा राज्य के नूंह मेवात इलाके से हैं।
भाषा पृथ्वी रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सरमा ने छोटे बच्चों के लिए मदरसा शिक्षा का किया…
3 hours agoपंजाब के कृषि क्षेत्र को देश के सामने ‘मॉडल’ के…
4 hours agoसड़क हादसे में 10 महीने की बच्ची समेत दो की…
4 hours agoनशे में धुत रईसजादी बेटियों ने खड़ी कार को मारी…
4 hours ago