बेंगलुरु में एक वाणिज्यिक इमारत में आग लगने पर 25 वाहन जलकर खाक, कोई हताहत नहीं |

बेंगलुरु में एक वाणिज्यिक इमारत में आग लगने पर 25 वाहन जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

बेंगलुरु में एक वाणिज्यिक इमारत में आग लगने पर 25 वाहन जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

:   Modified Date:  April 5, 2024 / 08:41 PM IST, Published Date : April 5, 2024/8:41 pm IST

बेंगलुरु, पांच अप्रैल (भाषा) कर्नाटक में बेंगलुरु के आरटी नगर में स्थित एक चार मंजिला वाणिज्यिक इमारत के बेसमेंट में शुक्रवार दोपहर को आग लगने पर करीब 25 वाहन जलकर खाक हो गये पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी और कहा कि 20 से अधिक लोगों को बचाया गया है।

उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों ने कहा कि आग लगने की जानकारी दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर मिली जिसके बाद चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग को अपराह्न चार बजे तक बुझा दिया गया।

दमकल विभाग के मुताबिक, बेसमेंट में रखे जनरेटर से शॉर्ट सर्किट के कारण आग उत्पन्न हुई। इमारत के भूतल और प्रथम तल पर एक कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था, जबकि तृतीय और चतुर्थ तल पर एक आयुर्वेदिक अस्पताल संचालित होता है।

आग के कारण बेसमेंट में रखा आयुर्वेदिक दवओं का भंडार और वहां खड़े करीब 25 वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गये। आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार ऊपर की मंजिलों तक पहुंच गया और तीसरी-चौथी मंजिल पर कार्यरत लोगों को छत की तरफ भागना पड़ा।

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमारी टीम 20 से अधिक लोगों को बचाने में कामयाब रही जो आग लगने के तुरंत बाद घबराहट में भागकर छत पर पहुंच गए। जब हमारी एक टीम आग बुझा रही थी, तो दूसरी टीम सीढ़ी का उपयोग करके छत से लोगों को बचाने में जुटी हुई थी।’’

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग जनरेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। हालांकि, आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

भाषा

संतोष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)