लद्दाख में कोविड-19 के 27 नए मामले |

लद्दाख में कोविड-19 के 27 नए मामले

लद्दाख में कोविड-19 के 27 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : November 28, 2021/12:33 pm IST

लेह, 28 नवंबर (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 27 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 21,494 हो गई और 249 मरीज उपचाराधीन हैं। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि महामारी शुरू होने के बाद से लद्दाख में संक्रमण से 213 लोगों की मौत हुई है। इनमें से लेह में 155 और करगिल में 58 लोगों की मौत हुई। शनिवार को कुल 2366 नमूनों की जांच की गई। लेह में 25 और करगिल में दो मामलों की पुष्टि हुई।

बयान के मुताबिक पिछले 24 घंटे में लेह में 20 लोगों और करगिल में एक व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। लद्दाख में अब तक 21,032 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में लेह में 229 और करगिल में 20 मरीज उपचाराधीन हैं।

लेह जिले में इस महीने की शुरुआत से कोविड-19 मामलों में वृद्धि हुई है, जिसके कारण रात के कर्फ्यू और सभी स्कूलों तथा आवासीय छात्रावासों को बंद करने के अलावा कई पाबंदियां लागू की गई हैं और कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers