ओडिशा में कोविड-19 के 322 नए मामले, तीन लोगों की मौत |

ओडिशा में कोविड-19 के 322 नए मामले, तीन लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 322 नए मामले, तीन लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : November 3, 2021/6:46 pm IST

भुवनेश्वर, तीन नवंबर (भाषा) ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 322 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,42,422 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ओडिशा में मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को संक्रमण के पांच कम नए मामले सामने आए। वहीं एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 8,343 हो गई। महामारी की दूसरी लहर में 44 बच्चों और किशोर-किशोरियों की मौत हुई।

खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 169 नए मामले सामने आए। यह जिला राजधानी भुवनेश्वर का हिस्सा है। इसके बाद कटक में 19 और संबलपुर में 10 मामले सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि पांच जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, जबकि पांच अन्य जिलों में संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आया। यहां 4,000 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 10,30,026 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि यहां 1,18,86,875 लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी है। इसी बीच, कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को बुधवार से अनुग्रह राशि के वितरण की शुरुआत हुई।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)