पीएसए के तहत निरुद्ध 44 बंदियों को जम्मू से नैनी जेल लाया गया |

पीएसए के तहत निरुद्ध 44 बंदियों को जम्मू से नैनी जेल लाया गया

पीएसए के तहत निरुद्ध 44 बंदियों को जम्मू से नैनी जेल लाया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : May 14, 2022/9:29 pm IST

प्रयागराज, 14 मई (भाषा) जम्मू- कश्मीर में जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत निरुद्ध 44 बंदियों को भारी सुरक्षा के बीच शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित नैनी सेंट्रल जेल स्थानांतरित किया गया।

अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने बताया, “जम्मू जेल से 44 बंदियों को आज नैनी सेंट्रल जेल लाया गया। इन्हें विशेष विमान से जम्मू पुलिस के जवानों द्वारा यहां लाया गया। स्थानांतरण की इस प्रक्रिया में प्रयागराज पुलिस के कर्मी भी तैनात थे।”

उन्होंने बताया कि यहां वरिष्ठ जेल अधीक्षक की उपस्थिति में इन बंदियों को जेल में प्रवेश करा दिया गया है और बाकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं तथा कैदियों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाना एक सामान्य प्रक्रिया है।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि जम्मू से लाए गए ये कैदी वहां के पीएसए के तहत निरुद्ध हैं।

भाषा राजेंद्र नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers