जम्मू कश्मीर के इतिहास में पांच अगस्त को ‘काले दिन’ के रूप में याद किया जाएगा : पीपुल्स कांफ्रेंस |

जम्मू कश्मीर के इतिहास में पांच अगस्त को ‘काले दिन’ के रूप में याद किया जाएगा : पीपुल्स कांफ्रेंस

जम्मू कश्मीर के इतिहास में पांच अगस्त को ‘काले दिन’ के रूप में याद किया जाएगा : पीपुल्स कांफ्रेंस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : August 4, 2021/8:42 pm IST

श्रीनगर, चार अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किए जाने के दो साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर पीपुल्स कांफ्रेंस ने बुधवार को कहा कि पांच अगस्त को राज्य के इतिहास में ‘काला दिवस’ और ‘अशक्तिकरण’ वाले दिन के तौर पर याद किया जाएगा।

पार्टी प्रवक्ता अदनान अशरफ मीर ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘पांच अगस्त को अशक्तिकरण के दिन के तौर पर देखा जाएगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों ने जो अपमान सहा है यह उसकी याद दिलाता रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि पांच अगस्त 2019 को लिया गया फैसला भारत के लोकतंत्र और संघीय चरित्र के विपरीत था। मीर ने कहा, ‘‘यह फैसला न्याय और गरिमा के उन सिद्धांतों का उल्लंघन करता है जो भारतीय गणराज्य की राजनीतिक प्रणाली और संवैधानिक दर्शन का मूल है।’’

पीपुल्स कांफ्रेंस ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए लड़ने के अपने सिद्धांत पर प्रतिबद्ध है और वह लोकतांत्रिक और कानूनी तरीके से अपने एजेंडे पर आगे बढ़ेगी।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers