लोस चुनाव : हिमाचल प्रदेश में 70 फीसदी लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए |

लोस चुनाव : हिमाचल प्रदेश में 70 फीसदी लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए

लोस चुनाव : हिमाचल प्रदेश में 70 फीसदी लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए

:   Modified Date:  April 23, 2024 / 09:13 PM IST, Published Date : April 23, 2024/9:13 pm IST

शिमला, 23 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश में एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में अब तक लगभग 70 प्रतिशत लाइसेंसी हथियार जमा कराये जा चुके हैं।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां कहा कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल प्रदेश में कुल 1,00,403 लाइसेंसी हथियारों में से 70,343 हथियार सोमवार शाम तक जमा कराये गये हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि सोलह मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से राज्य भर से लगभग 73 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मंगलवार दोपहर तक 36 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाकी 37 शिकायतें, जो या तो झूठी थीं या वास्तविक नहीं पाई गईं, जांच के बाद रद्द की गईं।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)