पुडुचेरी में कोविड-19 के 87 नए मामले, एक मरीज की मौत |

पुडुचेरी में कोविड-19 के 87 नए मामले, एक मरीज की मौत

पुडुचेरी में कोविड-19 के 87 नए मामले, एक मरीज की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : October 8, 2021/5:45 pm IST

पुडुचेरी, आठ अक्टूबर (भाषा) पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 87 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,26,893 हो गयी जबकि एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,845 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान 5,652 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। संक्रमण के नए मामलों में पुडुचेरी में सर्वाधिक 58 नए मरीज मिले। इसके बाद कराईकल में 21 और माहे में संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए। यनम में इस दौरान संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 646 हो गयी है, जिसमें से 107 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 539 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में 95 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,24,402 हो गई है।

प्रदेश में संक्रमण की दर 1.54 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। वहीं संक्रमण से ठीक होने की दर 98.04 प्रतिशत है।

पुडुचेरी में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 10,40,861 खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें से 3,37,708 लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers