सीयूईटी में अबतक 9.8 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया: यूजीसी प्रमुख |

सीयूईटी में अबतक 9.8 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया: यूजीसी प्रमुख

सीयूईटी में अबतक 9.8 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया: यूजीसी प्रमुख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : May 11, 2022/10:17 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बुधवार को कहा कि स्नातक पूर्व पाठ्यक्रमों में दाखिले के वास्ते साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिए 9.8 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।

यूजीसी प्रमुख ने मार्च में ऐलान किया था कि 45 केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी में हासिल अंक अनिवार्य होंगे ना कि 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि विश्वविद्यालय न्यूनतम योग्यता मानदंड तय कर सकते हैं।

कुमार ने ट्वीट किया कि आज की तारीख तक स्नातक पूर्व पाठ्यक्रमों में दाखिले के वास्ते (सीयूईटी) के लिए 9,81,406 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है और 7,39,027 आवेदन जमा कराए गए हैं।

सीयूईटी में पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 22 मई है।

भाषा

नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)