आयुर्वेद विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार की जांच के लिए एक समिति गठित |

आयुर्वेद विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार की जांच के लिए एक समिति गठित

आयुर्वेद विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार की जांच के लिए एक समिति गठित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : April 13, 2022/10:39 pm IST

देहरादून, 13 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में कथित वित्तीय अनियमितताओं और अवैध भर्तियों की जांच के लिए चार सदस्यीय एक समिति गठित की गयी है ।

​अधिकारियों के अनुसार, अतिरिक्त सचिव कार्मिक एस एस वल्दिया की अध्यक्षता वाली यह समिति विश्वविद्यालय में 2017-18 के दौरान हुई अवैध भर्तियों और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच करेगी और 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी ।

अपर ​सचिव, वित्त, अमिता जोशी, आयुर्वेदिक और यूनानी के संयुक्त निदेशक कृष्ण सिंह नपलच्याल और आडिट अधिकारी रजत मेहरा समिति के अन्य सदस्य हैं ।

भाषा दीप्ति दीप्ति राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers