फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, ठंड के बीच इन इलाकों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में हो सकती है बारिश : Aaj ka Mausam : IMD issues Heavy Rain Alert of Many States of India
IMD issues heavy rain alert
नई दिल्लीः IMD issues Rain Alert उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दी के इन राज्यों के लोगों का हाल-बेहाल है। इसी बीच अब मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत में मौसम करवट ले सकता है। दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले चार दिनों तक शीतलहर से राहत रहेगी। इसके बाद एक बार फिर मौसम के बदलने की संभावना है। बादल छाए रहने और हल्की बारिश के बीच गुरुवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है।
IMD issues Rain Alert आईएमडी के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाले मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। उसी दिन, घने कोहरे की चादर ने दिल्ली में सुबह दृश्यता को घटाकर केवल 50 मीटर कर दिया, जिससे वाहनों और ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, “घने से बहुत घने कोहरे की एक परत पंजाब से लेकर बिहार, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक फैली हुई है।” कोहरे के कारण 95 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि आईजीआई हवाईअड्डे पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों को अगले 2 दिनों तक शीतलहर से राहत रहेगी। हालांकि बारिश के बाद एक बार फिर कोहरे के साथ शीतलहर की वापसी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बुधवार रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन पहाड़ों की तरफ से आ रही ठंडी हवाओं के कारण ठंड से राहत नहीं मिल रही है। 13 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ और ज्यादा कमजोर हो जाएगा जिसके बाद कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर शुरू हो सकता है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के तापमान में बढ़त देखी गई थी।

Facebook



