ज्यादा मुनाफे का लालच देकर एक करोड़ 65 लाख रुपए की ठगी का आरोप |

ज्यादा मुनाफे का लालच देकर एक करोड़ 65 लाख रुपए की ठगी का आरोप

ज्यादा मुनाफे का लालच देकर एक करोड़ 65 लाख रुपए की ठगी का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : February 7, 2022/1:40 pm IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), सात फरवरी (भाषा) थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने एक रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक व ठेकेदार सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता का आरोप है कि इन लोगों ने मोटे मुनाफे का लालच देकर उनसे एक करोड़ 65 लाख 82 हजार रुपए ले लिए और अब रकम वापस नहीं कर रहे हैं।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि उपेंद्र यादव नाम व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नोएडा एक्सटेंशन-1 स्थित मैसेज न्यूटेक ला पलेशिया प्राइवेट लिमिटेड नामक रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक मुकेश कुमार राय, संजीव कुमार पांडे, आलोक वत्स, रोशन प्रकाश तथा ‘ब्रोकर’ नरेंद्र चौधरी, ठेकेदार विपिन त्यागी, विपणन कर्मी सुमन झा, अकाउंटेंट आशीष तथा वहां के कर्मचारी दिलीप ने उन्हें मोटे मुनाफे का लालच देकर अपने प्रोजेक्ट में एक करोड़ 65 लाख 82 हजार रुपए निवेश करवाए।

उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि या लोग अब धोखाधड़ी कर उनके पैसे वापस नहीं कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं मनीषा प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers