राष्ट्रीय राजधानी में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोविड टीके की एक खुराक मिली |

राष्ट्रीय राजधानी में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोविड टीके की एक खुराक मिली

राष्ट्रीय राजधानी में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोविड टीके की एक खुराक मिली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : December 23, 2021/10:06 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) दिल्ली ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 टीकाकरण में एक अहम पड़ाव पार कर लिया और इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीके की एक खुराक दी जा चुकी है। सरकारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है।

कोविन एप के अनुसार बृहस्पतिवार रात आठ बजे तक राष्ट्रीय राजधानी में कोविड टीके की कम से कम एक खुराक लेने वाले लोगों की संख्या 1,48,27,546 हो गई।

एक नवंबर, 2021 को प्रकाशित ड्राफ्ट रोल के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,47,95,949 है।

इस साल 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से शहर में 2,53,37,557 से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। आंकड़ों के अनुसार अब तक 1,05,10,011 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी है ।

आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में आज 1.22 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)