उधमपुर में बस में एक और विस्फोट, कोई हताहत नहीं |

उधमपुर में बस में एक और विस्फोट, कोई हताहत नहीं

उधमपुर में बस में एक और विस्फोट, कोई हताहत नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : September 29, 2022/6:56 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

उधमपुर/जम्मू, 29 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर शहर में संदिग्ध आतंकवादियों ने बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में बृहस्पतिवार सुबह धमाका किया। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शहर में इसी तरह के विस्फोट के नौ घंटे बाद यह धमाका हुआ।

जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने दोनों स्थलों का दौरा किया और कहा कि विस्फोटों को अंजाम देने के लिए उच्च विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया होगा।

पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हुए विस्फोट से बस की छत और पिछला हिस्सा उड़ गया, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

ये घटनाएं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चार अक्टूबर से शुरू होने वाले दौरे से कुछ दिन पहले हुई हैं। उन्हें 30 सितंबर को जम्मू-कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा पर जाना था और एक अक्टूबर को राजौरी में और दो अक्टूबर को बारामूला में जनसभाएं करनी थीं। हालांकि, बाद में यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया था।

उधमपुर में विस्फोट स्थल पर एडीजीपी सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘पहला विस्फोट बुधवार रात लगभग साढ़े 10 बजे एक पेट्रोल पंप के निकट खड़ी बस में हुआ था। दो लोगों को मामूली चोटें आईं थी लेकिन अब वे खतरे से बाहर हैं।’’

उन्होंने बताया कि दूसरा विस्फोट पुराने बस स्टैंड इलाके में हुआ।

सिंह ने कहा कि विस्फोटों की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है और मामले की विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सेना के बम निरोधक दस्ते सहित विभिन्न टीम मामले पर काम कर रही हैं।

पुलिस ने कहा कि बस जिले के बसंतगढ़ इलाके से आई थी और रात में उधमपुर बस स्टैंड पर रुकी थी। बस को सुबह बसंतगढ़ के लिए रवाना होना था।

उधमपुर-रियासी (रेंज) के पुलिस महानिरीक्षक सुलेमान चौधरी ने बताया कि विस्फोटों से दो से तीन बसों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, ‘‘विस्फोटकों की प्रकृति और अन्य चीजों की जांच की जा रही है। इसकी विस्तृत जांच की जरूरत है।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों से पूछताछ की गई है और घटना के आतंकवाद से जुड़े होने के पहलू को भी नकारा नहीं जा सकता है। पुलिस ने ‘अलर्ट’ जारी किया है और लोगों से अपने वाहनों का ध्यान रखने को कहा है, ताकि उनमें कुछ भी संदिग्ध होने पर समय पर इसकी जानकारी मिल पाए।

पहला विस्फोट बुधवार रात डोमेल इलाके के बैगरा पेट्रोल पंप पर हुआ था। विस्फोट में घायल हुए दो लोगों की पहचान सुनील सिंह और विजय कुमार के रूप में हुई है। दोनों को उधमपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers