अरुणाचल के राज्यपाल ने ग्राम प्रधानों से लोगों को टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया |

अरुणाचल के राज्यपाल ने ग्राम प्रधानों से लोगों को टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया

अरुणाचल के राज्यपाल ने ग्राम प्रधानों से लोगों को टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : September 26, 2021/10:07 pm IST

ईटानगर, 26 सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बी डी मिश्रा ने रविवार को ग्राम प्रधानों से लोगों को कोविड रोधी टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। मिश्रा, ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत वेस्ट कामेंग और तवांग जिले की चार दिवसीय यात्रा पर हैं।

उन्होंने दिरांग में ‘गांव बुरा’ या ग्राम प्रधानों से बातचीत की। राज्यपाल ने गांव वालों से बिना संकोच के टीका लगवाने और कोविड से बचने के उपाय अपनाने का आग्रह किया। मिश्रा ने तवांग के लिए रवाना होने से पहले ग्रामीणों को दैनिक वस्तुएं प्रदान की।

तवांग के रास्ते पर उन्होंने जसवंत गढ़ युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित किये और 1962 के योद्धा राइफलमैन जसवंत सिंह रावत को श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले मिश्रा ने वेस्ट कामेंग में दिरांग के पास स्थित 16 मद्रास रेजिमेंट के सैनिकों से बातचीत की। राज्यपाल ने 1971 युद्ध में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल वेद प्रकाश घई की प्रतिमा का भी अनावरण किया, जिन्हें महावीर चक्र दिया गया था।

भाषा यश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers