स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम नायकों के लिए संग्रहालय बनाएगी अरुणाचल प्रदेश सरकार |

स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम नायकों के लिए संग्रहालय बनाएगी अरुणाचल प्रदेश सरकार

स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम नायकों के लिए संग्रहालय बनाएगी अरुणाचल प्रदेश सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : May 8, 2022/5:15 pm IST

ईटानगर, आठ मई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के उन गुमनाम नायकों को उचित सम्मान देने के लिए एक अत्याधुनिक संग्रहालय बनाने का फैसला किया है, जिन्होंने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम योगदान दिया है। रविवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि सरकार सीमांत राज्य में मौजूदा युद्ध स्थलों को संरक्षित और सुरक्षित करने के अपने प्रयासों के तहत कई स्मारक बनाने की भी योजना बना रही है। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय संग्रहालय का हिस्सा बनाने का प्रस्ताव गुजरात को भेजा जाएगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य के गुमनाम नायकों को सम्मानित करने के तरीके सुझाने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई एक कोर समिति ने उपमुख्यमंत्री चौना मीन की अध्यक्षता में नामसाई में एक बैठक के दौरान संग्रहालय और युद्ध स्मारक स्थापित करने का निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री मीन ने कहा कि देश की आजादी के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए केंद्र की ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल ने अरुणाचल को ”अपना इतिहास लिखने का अच्छा अवसर” प्रदान किया है।

उन्होंने राज्य के गौरवशाली इतिहास और अन्य पहलुओं पर अध्ययन के लिए यहां राजीव गांधी विश्वविद्यालय में एक शोध प्रकोष्ठ की स्थापना का भी प्रस्ताव दिया है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष के अंत में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक 15 दिवसीय उत्सव आयोजित किया जाएगा, और कार्यक्रम के हिस्से के रूप में थिएटर शो और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

भाषा फाल्गुनी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers