अरुणाचल प्रदेश ने पंचायती राज संस्थानों को 79 करोड़ रुपये का मूल अनुदान जारी किया |

अरुणाचल प्रदेश ने पंचायती राज संस्थानों को 79 करोड़ रुपये का मूल अनुदान जारी किया

अरुणाचल प्रदेश ने पंचायती राज संस्थानों को 79 करोड़ रुपये का मूल अनुदान जारी किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : September 23, 2022/7:47 pm IST

ईटानगर, 23 सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) को इस साल के लिए 79.21 करोड़ रुपये का मूल अनुदान जारी किया।

यह राशि राज्य पीआरआई को मूल अनुदान का 70 प्रतिशत है, जबकि शेष 30 प्रतिशत अनुदान प्रदर्शन आधारित होगा। पीआरआई के उनके संबंधित अधिकार क्षेत्र में प्रदर्शन की समीक्षा के बाद शेष अनुदान जारी किया जाएगा।

अखिल अरुणाचल प्रदेश पंचायती राज परिषद (एएपीपीआरपी) द्वारा राज्य सरकार को ‘धन्यवाद देने’ के लिए आयोजित एक समारोह में संबंधित विभाग को राशि सौंपते हुए, खांडू ने बताया कि अनुदान राशि राज्य के स्वामित्व वाले संसाधन कर राजस्व से है।

उन्होंने कहा, ‘‘हर चीज के लिए केंद्र से मदद मांगने के बजाय, हमने इस वर्ष के लिए अपने आंतरिक संसाधनों से पीआरआई को 123 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और यह मूल अनुदान है जिसे हम आज जारी कर रहे हैं।’’

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers