अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 194 नए मामले सामने आए, 348 मरीज संक्रमण से उबरे |

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 194 नए मामले सामने आए, 348 मरीज संक्रमण से उबरे

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 194 नए मामले सामने आए, 348 मरीज संक्रमण से उबरे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : January 27, 2022/12:37 pm IST

ईटानगर, 27 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने वाले मरीजों की संख्या इस अवधि में वायरस की चपेट में आए लोगों से अधिक रही। राज्य में एक दिन में कुल 348 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जबकि 194 लोगों को संक्रमण होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि अरुणाचल में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 60,792 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में अब तक कुल 57,199 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 94.09 फीसदी दर्ज की गई है।

जम्पा के मुताबिक, अरुणाचल में बीते चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण से एक भी जान नहीं गई। इससे राज्य में मृतकों का आंकड़ा 284 पर बना रहा।

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 114 नए मामले राजधानी परिसर क्षेत्र में दर्ज किए गए, जबकि पापुमपारे में 18 तो निचले सुबनसिरी जिले में दस लोग वायरस की चपेट में आए।

जम्पा के अनुसार, कोरोना वायरस के नए मरीजों में सेना का एक जवान, दो स्वास्थ्यकर्मी और सेंट्रल जेल के दस कैदी भी शामिल हैं।

भाषा पारुल वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers