असम के मुख्यमंत्री ने यूसीसी की वकालत की, कहा इससे मुस्लिम औरतों का सम्मान सुनिश्चित होगा |

असम के मुख्यमंत्री ने यूसीसी की वकालत की, कहा इससे मुस्लिम औरतों का सम्मान सुनिश्चित होगा

असम के मुख्यमंत्री ने यूसीसी की वकालत की, कहा इससे मुस्लिम औरतों का सम्मान सुनिश्चित होगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : May 1, 2022/2:43 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की पुरजोर वकालत की है और कहा कि कोई भी मुस्लिम महिला नहीं चाहती कि उसका शौहर तीन और बीवियां लेकर आए।

सरमा ने यहां रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की जिन्होंने हाल में कहा था कि उनकी सरकार राज्य में यूसीसी लागू करने के लिए मसौदा तैयार करेगी।

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जिस मुस्लिम से भी मिले उन सभी को यूसीसी चाहिए था। सरमा ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, “कोई मुस्लिम औरत नहीं चाहती कि उसके शौहर की तीन बीवियां हों। कोई यह नहीं चाहता। कोई आपसे नहीं कहेगा कि उसके शौहर को तीन औरतों से शादी करनी चाहिए। यह कौन चाहता है।”

उन्होंने कहा कि मुस्लिम व्यक्ति यदि एक से ज्यादा औरतों से शादी करता है तो यह उसकी नहीं बल्कि मुस्लिम माताओं और बहनों की समस्या है। सरमा ने कहा कि अगर मुस्लिम औरतों और माताओं को समाज में इज्जत देनी है तो तीन तलाक (कानून) के बाद यूसीसी लागू होना चाहिए।

उन्होंने कहा, “मैं हिंदू हूं और मेरे पास यूसीसी है। मेरी बहन और बेटी के लिए मेरे पास यूसीसी है। अगर मेरी बेटी के लिए मेरे पास यूसीसी हो सकता है तो मुस्लिम बेटियों को भी यह सुरक्षा मिलनी चाहिए।”

भाषा यश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)