असम : पहली बार के मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए ‘बडी वोटर’ कार्यक्रम |

असम : पहली बार के मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए ‘बडी वोटर’ कार्यक्रम

असम : पहली बार के मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए ‘बडी वोटर’ कार्यक्रम

:   Modified Date:  April 30, 2024 / 05:23 PM IST, Published Date : April 30, 2024/5:23 pm IST

अमीनगांव (असम), 30 अप्रैल (भाषा)असम के कामरूप जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से दूसरी बार मतदान करने वाले मतदाताओं को पहली बार मतदान करने वाले मतदताओं को प्रेरित और मार्गदर्शन करने के कार्य में लगाया गया है।

अपनी व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) पहल के हिस्से के रूप में कामरूप चुनाव जिले ने नए मतदाताओं को सात मई को जिले में होने वाले मतदान से पहले वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार को नगरबेरा में एक अभिनव मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘बडी वोटर’ का आयोजन किया।

कामरूप जिला निर्वाचन अधिकारी कीर्ति जल्ली ने ‘बडी वोटर’ कार्यक्रम की संकल्पना की है। इसमें 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार भाग लेने वाले युवा मतदाताओं ने पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं के हाथों पर ‘बडी (पक्का मित्र)’ बैंड बांधे।

उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर छोटी बहन बड़े भाई-बहनों को राखी बांधती है और सुरक्षा का वचन मांगती है। इसी तरह, बडी बैंड वरिष्ठ का कनिष्ठ से वादा है कि वे नए मतदाता का ख्याल रखेंगे।’’

भाषा धीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)