विधानसभा चुनाव: पांच राज्यों में 45 प्रतिशत विजयी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित: एडीआर |

विधानसभा चुनाव: पांच राज्यों में 45 प्रतिशत विजयी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित: एडीआर

विधानसभा चुनाव: पांच राज्यों में 45 प्रतिशत विजयी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित: एडीआर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : March 15, 2022/8:16 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) चुनाव अधिकार संगठन ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) ने मंगलवार को कहा कि पांच राज्यों में हाल में हुए विधानसभा चुनाव जीतने वाले लगभग 45 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

एडीआर ने गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सभी 690 जीतने वाले उम्मीदवारों के स्व-सत्यापित हलफनामों का विश्लेषण किया है।

उसने कहा है कि 690 उम्मीदवारों में से 219 (32 प्रतिशत) जीतने वाले उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

उसने कहा कि अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित करने वाले 312 विजयी उम्मीदवारों में से 134 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के, समाजवादी पार्टी (सपा) के 71, आम आदमी पार्टी (आप) के 52, कांग्रेस के 24 और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के सात उम्मीदवार हैं।

एडीआर ने कहा कि लगभग 87 प्रतिशत या 598 विजयी उम्मीदवार करोड़पति हैं और एक विजेता उम्मीदवार की औसत संपत्ति 8.7 करोड़ रुपये है।

उसने कहा कि गोवा में विजयी उम्मीदवारों में से 40 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए, जबकि 33 प्रतिशत ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए।

एडीआर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 51 फीसदी विजयी उम्मीदवारों ने आपराधिक मामले घोषित किए, जबकि 39 फीसदी ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए।

उसने कहा कि इसी तरह पंजाब में 50 प्रतिशत विजयी उम्मीदवारों ने आपराधिक मामले घोषित किए जबकि 23 प्रतिशत ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए।

एडीआर ने कहा कि उत्तराखंड चुनाव में 27 प्रतिशत विजयी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले और 14 प्रतिशत ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए जबकि मणिपुर चुनाव में जीत दर्ज करने वाले 23 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 18 फीसदी ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए।

भाषा देवेंद्र उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)