विधानसभा अध्यक्ष देवनानी कल जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे |

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी कल जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी कल जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे

:   Modified Date:  May 17, 2024 / 08:03 PM IST, Published Date : May 17, 2024/8:03 pm IST

जयपुर, 17 मई (भाषा) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शनिवार को राजस्थान विधानसभा जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इस पहल के तहत अब आम लोग विधानसभा का दौरा कर सकेंगे।

आम जनता सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक गेट नंबर सात से आधार कार्ड दिखाकर विधानसभा भवन में प्रवेश कर सकेगी। वे विधान सभा के राजनीतिक आख्यान संग्रहालय और भवन को देख सकेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा, ‘‘विधानसभा जनदर्शन कार्यक्रम से आमजन के विधानसभा से जुड़ाव को बढ़ावा मिल सकेगा। राजस्थान शैली व विशिष्ट वास्तुकला का दिग्दर्शन कराने वाली विधानसभा की अनूठी इमारत में देश-प्रदेश के आमजन शोधार्थी, पर्यटक और विद्यार्थी अब आसानी से भ्रमण कर सकेंगे।’’

देवनानी ने कहा, ‘‘भारतीय लोकतंत्र नागरिकों के सत्य, सहयोग, सहिष्णुता शांति एवं सामूहिक शक्ति का उत्साहपूर्ण उद्घोष है। इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता का विश्वास बना रहे, उसके लिए राज्य के सर्वोच्च सदन के रूप में राजस्थान विधान सभा निरंतर प्रयास कर रही है।’’

भाषा संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers