अनजाने में भारत में घुसा बांग्लादेशी, बीजीबी को सौंपा गया |

अनजाने में भारत में घुसा बांग्लादेशी, बीजीबी को सौंपा गया

अनजाने में भारत में घुसा बांग्लादेशी, बीजीबी को सौंपा गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : April 6, 2022/12:29 am IST

कोलकाता, पांच अप्रैल (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को बताया कि उसने भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले एक बांग्लादेशी नागरिक को बिना कोई कार्रवाई किए पड़ोसी देश के सीमा रक्षक बल को सौंप दिया है।

बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला कि 20 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक ने सोमवार को मालदा जिले के पेट्रोलगढ़ के पास अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर ली थी।

बयान में कहा गया, ‘‘इसलिए, उस व्यक्ति को दोनों देशों के सीमा रक्षक बलों के आपसी सहयोग और सद्भावना के कारण मानवीय आधार पर बीजीबी (बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) को सौंप दिया गया।’’

पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और न ही उसने पहले कभी अवैध रूप से सीमा को पार किया था।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers