Sandeshkhali Case Update

Sandeshkhali Case Update : संदेशखाली में CBI को बड़ी सफलता, हथियार और गोला-बारूद बरामद, रविशंकर प्रसाद ने ममता सरकार पर बोला हमला

Sandeshkhali Case Update : भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद कहते हैं, "इसमें नया क्या है? सब कुछ अब जनता के सामने आ रहा है।

Edited By :   Modified Date:  April 27, 2024 / 03:36 PM IST, Published Date : April 27, 2024/3:33 pm IST

Sandeshkhali Case Update : नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ हिंसा से संबंधित एक मामले में पश्चिम बंगाल के संदेशखाली (उत्तर 24 परगना) में दो ठिकानों पर छापेमारी और तलाशी के दौरान विदेश में निर्मित पिस्टल और रिवॉल्वर सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। इस मामले में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद की प्रतिक्रिया सामने आई है

read more : Jashpur News: बस स्टेशन, होटल, लाॅज और रैन बसेरा पर पुलिस की सघन चेकिंग, होटल संचालकों को भी दिए ये निर्देश

जैसे ही सीबीआई ने संदेशखाली से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया, भाजपा नेता और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद कहते हैं, “इसमें नया क्या है? सब कुछ अब जनता के सामने आ रहा है। क्या कुछ छिपा हुआ है” संदेशखाली में क्या हुआ?…ममता राज सभी आतंकवाद का आश्रय स्थल बन गई है, चाहे वह कर्नाटक के रामेश्वरम कैफे के आरोपी हों, उन्हें कहां संरक्षण मिलेगा, वे जानते हैं…”

 

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 100% ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन की याचिका खारिज करने पर उन्होंने आगे कहा, “…उन्हें ईवीएम से क्या समस्या है? जब आप कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में जीतते हैं, तो ईवीएम ठीक है; जब पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी जीतती हैं तो ईवीएम ठीक है।” , तो फिर ईवीएम ठीक है…हालांकि, जब देश पीएम मोदी को जितवाता है, तो ईवीएम खराब हो जाती है…”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp