इस दिग्गज गेंदबाज को लोकसभा चुनाव में उतारने को तैयार बीजेपी, बशीरहाट सीट से दे सकती है टिकट!
Mohammed Shami in Lok Sabha elections: सूत्रों की माने तो कि बीजेपी नेतृत्व पहले ही इस प्रस्ताव के साथ मोहम्मद शमी से मुलाकात कर चुका है। हालांकि, अंतिम फैसला शमी को लेना है।
Mohammed Shami in Lok Sabha elections: कोलकाता। देश में कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव की तैयारियों में बीजेपी जुटी हुई है। बड़ी खबर यह है कि पश्चिम बंगाल में क्रिकेट के बड़े चेहरे पर बीजेपी दांव लगा सकती है। भाजपा नेतृत्व पश्चिम बंगाल से क्रिकेट स्टार मोहम्मद शमी को चुनावी मैदान में उतारने की गुंजाइश तलाश रहा है।
बता दें कि रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए शमी ने एक तेज गेंदबाज के रूप में राष्ट्रीय ख्याति हासिल की और वह अभी भी बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। सूत्रों की माने तो कि बीजेपी नेतृत्व पहले ही इस प्रस्ताव के साथ मोहम्मद शमी से मुलाकात कर चुका है। हालांकि, अंतिम फैसला शमी को लेना है।
read more: Sagar News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ से भी ज्यादा का गांजा किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि मोहम्मद शमी फिलहाल सर्जरी होने के बाद क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद शमी को आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया था और चर्चा सकारात्मक रही है। शमी को मैदान में उतारने से बीजेपी को बंगाल में अल्पसंख्यक सीटों पर जीत मिल सकती है।
Mohammed Shami in Lok Sabha elections: गौरतलब है कि बशीरहाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अभी बहुत संवेदनशील है, जिस संदेशखाली से हाल में महिलाओं के साथ अत्याचार के खौफनाक मामले सामने आए वह बशीरहाट सीट में ही आता है। इस निर्वाचन क्षेत्र में अल्पसंख्यक वोटों की संख्या सर्वाधिक है। शमी को मैदान में उतारना पीएम मोदी का मास्टरस्ट्रोक होगा क्योंकि वह अब भारतीय क्रिकेट के ट्रेंडिंग हीरो में से एक हैं।
शानदार था शमी का विश्वकप में प्रदर्शन
बीते साल विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज शमी को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 33 साल के शमी ने विश्व कप में कुल 7 मैच खेले और 24 विकेट झटके। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन कर 57 रन देकर 7 विकेट झटके थे। जो कि 50 ओवरों के विश्व कप इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ विकेट रिकॉर्ड है। शमी ने इस टूर्नामेंट में 3 बार पांच विकेट लिए थे।
पैतृक गांव अमरोहा में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का ऐलान
शमी का पैतृक गांव यूपी का अमरोहा है। विश्वकप हारने के कुछ दिनों पहले सीएम योगी ने शमी से मुलाकात की थी। उन्होंने घोषणा की थी कि शमी के पैतृक गांव अमरोहा में एक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
read more: Mahtari Vandan Yojana Big Update: 10 मार्च को मिलेगी महतारी वंदन योजना की राशि। देखिए..
पीएम मोदी ने शमी को लगाया था गले
पीएम मोदी जब फाइनल हारने के बाद टीम के सदस्यों को सांत्वना देने के लिए क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में गए तो उन्होंने शमी को गले लगाया था, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया था। शमी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इसके अलावा, हाल ही में पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर शमी की सराहना की थी। उन्होंने शमी की सर्जरी के बाद उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी। इसके बाद शमी ने पीएम मोदी का शुक्रिया भी अदा किया था।

Facebook



