भाजपा ने किया राहुल गांधी पर पलटवार, पात्रा ने कहा- राफेल पर बैठकर लॉन्च नहीं होगा करियर | BJP On Rahul Gandhi :

भाजपा ने किया राहुल गांधी पर पलटवार, पात्रा ने कहा- राफेल पर बैठकर लॉन्च नहीं होगा करियर

भाजपा ने किया राहुल गांधी पर पलटवार, पात्रा ने कहा- राफेल पर बैठकर लॉन्च नहीं होगा करियर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : August 30, 2018/3:43 pm IST

नई दिल्ली। नोटबंदी और राफेल डील को लेकर राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के बाद अब भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी पिछले दो साल से एक ही बात बोल रहे हैं, उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राफेल पर बैठकर राहुल गांधी का करियर लॉन्च नहीं होगा

संबित पात्रा ने कहा, राफेल पर मनमोहन सरकार की डील थी ही नहीं राफेल को लेकर राहुल गांधी सात आंकड़े दे चुके हैं और वह देश को भ्रमित कर रहे हैंपात्रा ने कहा, ‘सर्वाधिक नक्सलियों का समर्पण नोटबंदी के दौरान हुआ था और राहुल गांधी नोटबंदी को गलत बताते हैं’।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019,भाजपा ने बिहार में सीट बंटवारे के लिए तैयार किया फॉर्मूला,जानिए किसे कितनी सीटें

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि, ‘राहुल गांधी 15 उद्योगपतियों का नाम ले रहे हैं। उनमें से कोई एक बता दीजिए जो 2014 के बाद अमीर बना होरोज़-रोज़ वही घिसी पिटी बात करने से कुछ नहीं बदलता है’। उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस और गांधी परिवार के पुरखों ने पैसा लूट-लूट कर जो रखा था, जीप स्कैम से अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम तक, नोटबंदी के बाद ये सारे पैसे कागज बन गए’।

दरअसल इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला राहुल गांधी ने कहा कि  नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी को देश को जवाब देना चाहिए कि आपने देश पर इतनी बड़ी चोट क्यों लगाई जीडीपी में इससे दो फीसदी की गिरावट आई है और इससे हजारों लोग बेरोजगार हो गए, उनके उद्योग-धंधे सब चौपट हो गए। उन्होंने राफेल डील को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा

वेब डेस्क, IBC24