गोवा वन्यजीव अभयारण्य में काला चीता दिखा, सरकार गतिविधि पर नजर रखने के लिए और कैमरे लगाएगी |

गोवा वन्यजीव अभयारण्य में काला चीता दिखा, सरकार गतिविधि पर नजर रखने के लिए और कैमरे लगाएगी

गोवा वन्यजीव अभयारण्य में काला चीता दिखा, सरकार गतिविधि पर नजर रखने के लिए और कैमरे लगाएगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : May 9, 2022/11:23 am IST

पणजी, नौ मई (भाषा) गोवा के वन्यजीव अभयारण्य में लगे एक कैमरे के फुटेज में काला चीता नजर आया है, जिसके बाद राज्य सरकार ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन क्षेत्र में और कैमरे लगाने का फैसला किया है। राज्य के वन मंत्री विश्वजीत राणे ने यह जानकारी दी।

राज्य के वन विभाग ने 25 अप्रैल को दक्षिण गोवा के भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य में कैमरे के फुटेज में दिखे काले चीते की एक तस्वीर रविवार को जारी की। इस काले चीते को वन क्षेत्र में घूमते देखा गया।

राणे ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘कैमरे के फुटेज में काले चीते की अद्भुत झलक दिखी। मैंने विभाग से इस काले चीते की गतिविधियों पर नजर रखने और निगरानी के लिए कहा है। हम उसकी गतिविधियों पर गहन निगरानी के लिए और कैमरे लगाएंगे।’’

भाषा सुरभि शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)