निकाय चुनाव: विपक्ष बंगाल के सभी शहरों में तत्काल चुनाव के पक्ष में, टीएमसी चरणबद्ध मतदान की पक्षधर |

निकाय चुनाव: विपक्ष बंगाल के सभी शहरों में तत्काल चुनाव के पक्ष में, टीएमसी चरणबद्ध मतदान की पक्षधर

निकाय चुनाव: विपक्ष बंगाल के सभी शहरों में तत्काल चुनाव के पक्ष में, टीएमसी चरणबद्ध मतदान की पक्षधर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : November 23, 2021/1:11 am IST

कोलकाता, 22 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में सभी विपक्षी राजनीतिक दलों ने सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान राज्य की सभी नगर पालिकाओं और नगर निगमों में तत्काल मतदान कराने की मांग की, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने विभिन्न शहरों और कस्बों में टीकाकरण दर को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध चुनाव कराने की वकालत की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में भाजपा और माकपा सहित विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार का मतदान को चरणबद्ध तरीके से कराने का पक्ष लेना केवल ”एक बहाना” है क्योंकि अधिकांश बोर्ड का कार्यकाल महामारी शुरू होने से बहुत पहले समाप्त हो चुका था।

सूत्र ने बताया, हालांकि, तृणमूल कांग्रेस के तपस रॉय ने विपक्ष के दावों को खारिज किया और कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का फैसला किया है और इसके पीछे कोई अन्य मकसद नहीं है।

भाषा शफीक वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers