बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीएसएफ ने रैली की शुरूआत की |

बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीएसएफ ने रैली की शुरूआत की

बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीएसएफ ने रैली की शुरूआत की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : December 4, 2021/12:43 am IST

कोलकाता, तीन दिसंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को 1,200 किलोमीटर लंबी कोलकाता-गुवाहाटी ‘स्वर्णजयंती शौर्य प्रदर्शनी यात्रा’ की शुरुआत की।

बीएसएफ के पूर्वी कमान के एडीजी वाई बी खुरानिया और कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तौफीक हसन ने कोलकाता के राजारहाट स्थित सीमा सुरक्षा बल के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय से छह वाहनों वाली सचल प्रदर्शनी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एक बयान में कहा गया, ‘‘पश्चिम बंगाल और असम से होकर यह यात्रा 18 दिनों में पूरी होगी।’’

इस प्रदर्शनी में दिन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, फोटो और आग्नेयास्त्रों की प्रदर्शनियां आयोजित की गईं और वृत्तचित्र एवं लघु फिल्में दिखाई गईं।

इसमें कहा गया है, ‘‘स्वर्णजयंती शौर्य प्रदर्शनी यात्रा का उद्देश्य लोगों को बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम और पाकिस्तान पर जीत तथा उसमें बीएसएफ के अतुलनीय योगदान के बारे में अवगत कराना है।’’

भाषा रंजन अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)