राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार बुधवार को थमेगा |

राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार बुधवार को थमेगा

राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार बुधवार को थमेगा

:   Modified Date:  April 23, 2024 / 09:40 PM IST, Published Date : April 23, 2024/9:40 pm IST

जयपुर, 23 अप्रैल (भाषा) राजस्थान में 13 लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए प्रचार बुधवार को थम जायेगा। इन सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में राज्य में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

गुप्ता ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 126 के अनुसार, इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घंटे की अवधि 24 अप्रैल की शाम छह बजे से शुरू होकर मतदान समाप्ति अवधि 26 अप्रैल को शाम छह बजे तक प्रभावी रहेगी।

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 152 उम्मीदवार मैदान में हैं।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में सर्वाधिक 18 उम्मीदवार चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से और सबसे कम सात उम्मीदवार झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से मैदान में हैं।

राजस्थान में पहले चरण में 12 सीट (गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर) के लिए मतदान हुआ।

इसके साथ ही बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली बागीदौरा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव 26 अप्रैल को होगा।

यह सीट कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हो गई थी।

मालवीया बांसवाड़ा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

भाषा कुंज पृथ्वी

संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)