धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज |

धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

:   Modified Date:  April 24, 2024 / 03:30 PM IST, Published Date : April 24, 2024/3:30 pm IST

धनबाद (झारखंड), 24 अप्रैल (भाषा) झारखंड की धनबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार ढुलू महतो और उनके पांच समर्थकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

धनबाद सदर क्षेत्राधिकारी शशिकांत सिंकर ने बताया कि बाघमारा से विधायक महतो ने 15 अप्रैल को धनसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पथराकुली फुटबॉल मैदान में संबंधित प्राधिकारी से बिना पूर्व अनुमति लिये कथित तौर पर एक चुनावी रैली की थी।

भाजपा उम्मीदवार की रैली का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद सिंकर ने 16 अप्रैल को इसका संज्ञान लिया और धनबाद के राजस्व उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार को मामले की जांच करने का निर्देश दिया।

कुमार ने अपनी रिपोर्ट क्षेत्राधिकारी को सौंप दी।

सिंकर ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर धनसार थाना पुलिस ने मंगलवार शाम महतो के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए प्राथमिकी दर्ज की।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में महतो के अलावा चुनावी रैली के आयोजकों सोना रजक, मनोज चौहान, बिनोद चौहान, संजय चौहान और बंटी सिंह के भी नाम शामिल हैं।

धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान है।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)