सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में सीपीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को गिरफ्तार किया |

सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में सीपीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में सीपीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  April 16, 2024 / 09:42 PM IST, Published Date : April 16, 2024/9:42 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत लेने के आरोप में देहरादून स्थित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के एक सहायक अभियंता को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को देहरादून के सीमाद्वार में एक आवासीय कॉलोनी में निर्बाध निर्माण की अनुमति देने के लिए कथित तौर पर 5.5 लाख रुपये मांगे जाने को लेकर शिकायत मिली थी जिसके बाद उसने सीपीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता संदीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई की।

एजेंसी ने शिकायत का सत्यापन किया और उस जगह जाल बिछाया जहां कथित रूप से रिश्वत के पैसे के लेन-देन की योजना बनाई गई थी।

उन्होंने बताया कि संकेत मिलने पर सीबीआई के दलों ने छापा मारकर कुमार को रिश्वत की आंशिक राशि के तौर पर एक लाख रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ लिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सीबीआई ने आरोपी के परिसरों पर छापा मारा और उसके आवासीय परिसरों से (लगभग) 20,49,500 रुपये नकद बरामद किए गए। कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए।’’

भाषा सिम्मी अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)