कांग्रेस पार्षद की हत्या मामले में सीबीआई ने पुलिस अधिकारी से पूछताछ की |

कांग्रेस पार्षद की हत्या मामले में सीबीआई ने पुलिस अधिकारी से पूछताछ की

कांग्रेस पार्षद की हत्या मामले में सीबीआई ने पुलिस अधिकारी से पूछताछ की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : April 14, 2022/12:50 pm IST

पुरुलिया, 14 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में कांग्रेस पार्षद तपन कंडू की हत्या के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को झालदा थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीब घोष से पूछताछ की।

एक अधिकारी ने बताया कि घोष पूछताछ के लिए सुबह पुरुलिया स्थित केंद्रीय एजेंसी के कैंप दफ्तर पहुंचे।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, “कंडू के परिवार ने हत्याकांड में घोष की संलिप्तता का आरोप लगाया है। यह भी आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस पार्षद पर राजनीतिक निष्ठा बदलने के लिए दबाव डाला था।”

अधिकारी ने कहा, “हमें हत्या के दिन प्रभारी निरीक्षक की भूमिका का भी पता लगाने की जरूरत है। उन्होंने हत्या की खबर मिलने पर कैसे प्रतिक्रिया दी, इसकी भी जांच की जानी है।”

अधिकारी के मुताबिक, घोष जो विवरण मुहैया कराएंगे, उसे गवाहों के बयानों से मिलाया जाएगा।

कंडू की 13 मार्च को उनके घर के पास उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह शाम की सैर पर निकले थे। वह क्षेत्र के एक लोकप्रिय नेता थे।उन्होंने फरवरी में हुए निकाय चुनावों में चौथी बार झालदा नगर पालिका के वार्ड नंबर दो से जीत हासिल की थी।

हत्याकांड के गवाह और कंडू के दोस्त निरंजन वैष्णव पिछले हफ्ते अपने घर में मृत मिले थे।

भाषा

नोमान पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)