केंद्रीय दल ने जम्मू-कश्मीर में नवजात शिशु कार्ययोजना की समीक्षा की |

केंद्रीय दल ने जम्मू-कश्मीर में नवजात शिशु कार्ययोजना की समीक्षा की

केंद्रीय दल ने जम्मू-कश्मीर में नवजात शिशु कार्ययोजना की समीक्षा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : May 23, 2022/12:42 am IST

जम्मू, 22 मई (भाषा) केंद्रीय दल ने रविवार को यहां जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ भारत नवजात शिशु कार्ययोजना (आईएनएपी) को लेकर चर्चा की और नवजात स्वास्थ्य संबंधी स्थितियों का जायजा लिया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय दल जम्मू-कश्मीर के निगरानी दौरे पर है।

आईएनएपी का उद्देश्य नवजात शिशुओं की मौत की रोकथाम करना है।

प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में बाल तथा किशोर स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त आयुक्त सुमिता घोष ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के मिशन निदेशक यासीन एम चौधरी के साथ बैठक कर आईएनएपी पर विस्तृत चर्चा की।

घोष ने जम्मू-कश्मीर में नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य संबंधी स्थितियों का जायजा भी लिया।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers