जम्मू कश्मीर में बिगड़ते हालात के लिए केंद्र जिम्मेदार : महबूबा मुफ्ती |

जम्मू कश्मीर में बिगड़ते हालात के लिए केंद्र जिम्मेदार : महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर में बिगड़ते हालात के लिए केंद्र जिम्मेदार : महबूबा मुफ्ती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : October 8, 2021/5:37 pm IST

श्रीनगर, आठ अक्टूबर (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आतंकवादियों की गोलियों की शिकार एक स्कूल की प्रधानाध्यापक के परिवार से मिलने के बाद शुक्रवार को यहां कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए गलत कदम जम्मू कश्मीर में ‘‘बिगड़ती’’ स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं।

शहर के एक सरकारी स्कूल के अंदर बृहस्पतिवार को प्रधानाध्यापक सुपिन्दर कौर और शिक्षक दीपक चंद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। महबूबा ने कौर के अलूचीबाग स्थित आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाली सरकार जिम्मेदार है। सरकार द्वारा पांच अगस्त 2019 (अनुच्छेद 370 को निरस्त करने) के बाद से और उससे पहले उठाए गए गलत कदम कश्मीर में तेजी से बिगड़ते हालात के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।’’

पीडीपी प्रमुख अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करने के लिए कौर के परिवार से मिलने गईं। महबूबा ने कहा, ‘‘उनके दो छोटे बच्चे हैं… वे कहां जायेंगे? हमारे सिख भाई हमारे साथ रहे हैं, इन सभी वर्षों में हमारे कठिन समय में हमारा साथ दिया है। उन पर भी हमला किया गया है जो बेहद निंदनीय है।’’

भाषा आशीष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers