गुरु तेग बहादुर को सम्मान देते हुए केन्द्र को सिखों के मुद्दों को भी सुलझाना चाहिए : एसजीपीसी |

गुरु तेग बहादुर को सम्मान देते हुए केन्द्र को सिखों के मुद्दों को भी सुलझाना चाहिए : एसजीपीसी

गुरु तेग बहादुर को सम्मान देते हुए केन्द्र को सिखों के मुद्दों को भी सुलझाना चाहिए : एसजीपीसी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : April 22, 2022/12:44 am IST

अमृतसर, 21 अप्रैल (भाषा) जत्थेदार अकाल तख्त ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि सिखों का विश्वास हासिल करने के लिए केंद्र सरकार को 1947 में देश के विभाजन के बाद से समुदाय से किये गये हर वादे को पूरा करना चाहिए।

शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने भी केंद्र सरकार से अपील की कि गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सिखों के विषयों का समाधान किया जाए।

दोनों नौवें सिख गुरू की 400वीं जयंती के अवसर पर यहां आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

भाषा वैभव शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)