मणिपुर में सभी समुदायों को साथ लेकर शांति स्थापित करना केंद्र की प्राथमिकता है: शाह |

मणिपुर में सभी समुदायों को साथ लेकर शांति स्थापित करना केंद्र की प्राथमिकता है: शाह

मणिपुर में सभी समुदायों को साथ लेकर शांति स्थापित करना केंद्र की प्राथमिकता है: शाह

:   Modified Date:  April 15, 2024 / 05:08 PM IST, Published Date : April 15, 2024/5:08 pm IST

इम्फाल, 15 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की प्राथमिकता जातीय संघर्ष प्रभावित मणिपुर में शांति स्थापित करना है।

शाह ने इम्फाल में एक जनसभा में कहा कि यह लोकसभा चुनाव मणिपुर को तोड़ने की कोशिश करने वाली ताकतों और इसे एकजुट रखने वालों के बीच है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने दावा किया कि पूर्वोत्तर राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने के लिए घुसपैठ के प्रयास किए गए। शाह ने कहा, ‘सभी समुदायों को साथ लेकर और राज्य को तोड़े बिना मणिपुर में शांति स्थापित करना नरेन्द्र मोदी सरकार की प्राथमिकता है।’

पिछले साल तीन मई को मणिपुर में जातीय झड़प शुरू होने के बाद कम से कम 219 लोग मारे गए थे, जब मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि देश का भाग्य तब बदलेगा जब पूर्वोत्तर और मणिपुर का भाग्य बदलेगा।

शाह ने लोगों से इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट करने की अपील की।

भाषा अमित माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)