केरल में गिरजाघरों की धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र का समर्थन करने वालों को वोट देने की अपील |

केरल में गिरजाघरों की धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र का समर्थन करने वालों को वोट देने की अपील

केरल में गिरजाघरों की धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र का समर्थन करने वालों को वोट देने की अपील

:   Modified Date:  April 26, 2024 / 05:00 PM IST, Published Date : April 26, 2024/5:00 pm IST

तिरुवनंतपुरम/कोच्चि, 26 अप्रैल (भाषा) केरल में विभिन्न गिरजाघरों ने इस दक्षिणी राज्य में आम चुनाव में लोगों से धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र का समर्थन कर रहे उम्मीदवारों के लिए शुक्रवार को मतदान करने का अनुरोध किया।

राज्य में सभी 20 लोकसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ।

प्रभावशाली सायरो-मालाबार चर्च के आर्चबिशप राफेल थट्टिल ने कहा कि गिरजाघर चाहता है कि देश में हर कोई शांतिपूर्वक रहे।

मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन गिरजाघर के प्रमुख बैसलियोस मार्थोमा मैथ्यूज तृतीय ने कहा कि चुनाव से देश की बेहतरी के लिए एक नयी सरकार चुनने में मदद मिलेगी।

त्रिशूर के आर्चबिशप और कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) अध्यक्ष आर्चबिशप एंड्रयूज ताझाथ ने कहा कि वह मणिपुर की स्थिति देखने के बाद टूट गए हैं और उन्होंने कहा कि लोग धर्मनिरपेक्षवाद और लोकतंत्र का समर्थन कर रहे उम्मीदवारों के लिए वोट करेंगे।

ताझाथ ने मीडिया से कहा, ‘‘जब हम दूसरे लोगों को दुखी देखते हैं तो हमें दुख होता है। मैंने मणिपुर में स्थिति देखी है। मैंने वहां लोगों की स्थिति देखी है। मैंने सरकार तथा केंद्रीय गृह मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए निजी तौर पर कहा है।’’

उन्होंने लोगों से देश में धर्मनिरपेक्षवाद और लोकतंत्र का समर्थन कर रहे उम्मीदवारों के लिए वोट करने का अनुरोध किया।

प्रभावशाली लातिन गिरजाघर ने कहा कि केरल में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित हैं।

लातिन आर्चडायोसिस विकार जनरल फादर यूजीन परेरा ने मीडिया से कहा, ‘‘प्रत्येक नागरिक को वोट करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करने दें और एक अच्छी सरकार को सत्ता में आने दें।’’

गौरतलब है कि राज्य में सभी राजनीतिक दलों ने गिरजाघर से करीबी बनाने का प्रयास किया था जिसका राज्य में मतदाताओं पर काफी प्रभाव है।

थट्टिल ने कहा, ‘‘हमारे देश की खासियत यह है कि विभिन्न धर्मों के लोग शांतिपूर्ण तरीके से एक साथ रहते हैं। हम चाहते हैं कि यहां हर व्यक्ति शांतिपूर्ण तरीके से रहता रहे, उसके पास समान अधिकार हों और वह सुरक्षित महसूस करें।’’

केरल में मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा और मतगणना चार जून को होगी।

भाषा गोला नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)