सीआईएसएफ अधिकारी के वीरतापूर्ण कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा : सिन्हा |

सीआईएसएफ अधिकारी के वीरतापूर्ण कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा : सिन्हा

सीआईएसएफ अधिकारी के वीरतापूर्ण कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा : सिन्हा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : April 22, 2022/5:56 pm IST

जम्मू, 22 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि सीआईएसएफ के सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) एस. पी. पटेल के वीरतापूर्ण कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा जो जम्मू में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए।

सुरक्षाकर्मियों ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो पाकिस्तानी आत्मघाती हमलावरों को जम्मू के बाहरी इलाके में सेना के एक शिविर के पास सुबह मुठभेड़ में मार गिराया। इस दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी शहीद हो गए।

सिन्हा ने कहा, ‘मैं भारत के बहादुर बेटे और सीआईएसएफ के एएसआई एस. पी. पटेल को सलाम करता हूं, जिन्होंने जम्मू के सुंजवां में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।’

उन्होंने कहा कि पटेल के वीरतापूर्ण कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उन्होंने मुठभेड़ में घायल हुए लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।

भाषा

अविनाश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers