कोच्चि (केरल), 27 जनवरी (भाषा) भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने रात में अत्यंत कम समय में एक साहसिक अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए हृदय संबंधी जानलेवा आपात स्थिति से जूझ रहे 55 वर्षीय व्यक्ति को लक्षद्वीप के अगाती द्वीप से कोच्चि पहुंचाया।
यह बचाव अभियान सोमवार देर रात चलाया गया।
भारतीय तटरक्षक द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, लक्षद्वीप प्रशासन ने 26 जनवरी को रोगी की बिगड़ती हालत के बारे में तटरक्षक को ‘एसओएस’ संदेश भेजा जिसके बाद अभियान शुरू किया गया।
आईसीजी के कोच्चि बेस ने यह समझते हुए तत्परता से कार्रवाई शुरू की कि व्यक्ति की जान बचाने के लिए हर मिनट मायने रखता है। उसने अरब सागर के ऊपर विशेष रात्रि उड़ान के लिए एक डोर्नियर विमान तैयार किया।
विज्ञप्ति में बताया गया कि यात्रा के दौरान रोगी की हालत स्थिर बनाए रखने के लिए इंजीनियर और चिकित्सकीय टीम ने विमान को तेजी से ‘एम्बुलेंस’ में बदलकर उसमें चलित गहन चिकित्सा इकाई (एमआईसीयू) की व्यवस्था की।
विमान के अगाती में उतरते ही रोगी को तुरंत उसमें लाया गया और फिर विमान ने उसे लेकर वापस कोच्चि उड़ान भरी।
कोच्चि पहुंचने के बाद व्यक्ति को उन्नत उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि इस महीने यह आईसीजी द्वारा चलाया गया दूसरा चिकित्सकीय निकासी अभियान है और पिछले वर्ष से अब तक ऐसी चौथी रात्रिकालीन कार्रवाई है।
इसमें कहा गया, ‘‘भारतीय तटरक्षक ने उच्चस्तरीय अभियानगत तत्परता का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर एक महत्वपूर्ण रात्रिकालीन चिकित्सकीय निकासी अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।’’
भाषा
सिम्मी मनीषा
मनीषा