सापुतारा, 28 जनवरी (भाषा) गुजरात के डांग जिला स्थित सापुतारा कस्बे में एक मोड़ पर सेना के एक वाहन के पलट जाने से आठ जवान घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
स्थानीय थाने के निरीक्षक पी. डी गोंडलिया ने बताया कि घायल सैन्य कर्मियों में से दो की हालत गंभीर है।
सेना के दो वाहन तोप लेकर नासिक से जोधपुर जा रहे थे और इस दौरान पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे यह दुर्घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि आठ टन वजनी 155 मिमी की तोप ले जा रहे वाहनों में से एक का ब्रेक पहाड़ी इलाके में एक मोड़ पर फेल हो गया और वह पलट गया।
सभी घायल कर्मियों को इलाज के लिए अहवा स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन से सड़क अवरुद्ध हो गया, जिससे घाट खंड में यातायात बाधित हो गया।
गोंडलिया ने बताया कि वाहन को हटाने के लिए क्रेन की सहायता ली गई और दो घंटे बाद यातायात बहाल हो गया।
भाषा यासिर सुभाष
सुभाष