जब तक विशेषज्ञ ना कहें, तब तक मास्क पहनना जारी रखें:अनुराग ठाकुर |

जब तक विशेषज्ञ ना कहें, तब तक मास्क पहनना जारी रखें:अनुराग ठाकुर

जब तक विशेषज्ञ ना कहें, तब तक मास्क पहनना जारी रखें:अनुराग ठाकुर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : October 21, 2021/6:54 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोगों को तब तक मास्क पहनना जारी रखना चाहिए, जब तक कि विशेषज्ञ कहें कि इसे पहनने की जरूरत नहीं है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी देने के दौरान पूछे गए उस सवाल के जवाब में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह बात कही, जिसमें उन देशों में मास्क पहनना स्वैच्छिक किया गया है जहां 75 फीसदी से अधिक आबादी को कोविड-रोधी टीका दिया जा चुका है।

ठाकुर ने अब तक टीके की खुराक नहीं लेने वाले पात्र लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की ताकि वायरस से बचाव हो सके।

उन्होंने कहा कि महामारी के मद्देनजर आवश्यकता के अनुसार समय-समय पर निर्णय लिए गए। मंत्री ने कहा कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन और थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोने जैसे उपाय महामारी से मुकाबला करने में मददगार साबित हुए।

ठाकुर ने कहा, ” जब ऐसा महसूस किया जाएगा कि मास्क पहनने की जरूरत नहीं है तो विशेषज्ञ आपको इस बारे में बताएंगे। लेकिन, जब तक वे ऐसा नहीं कहते, तब तक मास्क अवश्य पहनें।”

भाषा शफीक उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers