स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग का विस्तार करने के लिए भारत और यूरोपीय संघ के बीच सहयोग अहम : उर्सुला |

स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग का विस्तार करने के लिए भारत और यूरोपीय संघ के बीच सहयोग अहम : उर्सुला

स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग का विस्तार करने के लिए भारत और यूरोपीय संघ के बीच सहयोग अहम : उर्सुला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : April 25, 2022/1:54 am IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वोन डेर लेयेन ने रविवार को कहा कि यूक्रेन में रूस का हमला इस बात की याद दिलाता है कि रूसी जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता टिकाऊ नहीं है। उन्होंने स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग का विस्तार करने के लिए भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच सहयोग बढ़ाने पर बल दिया।

भारत में अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन उर्सुला ने हरियाणा स्थित ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया।

आईएसए में अपने संबोधन के दौरान उर्सुला ने यूक्रेन युद्ध का हवाला देते हुए कहा कि ऊर्जा नीति अब सुरक्षा नीति भी बन गई है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय आयोग अगले महीने सौर ऊर्जा संबंधी एक नयी नीति पेश करेगा।

भाषा

शफीक पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers