कोरोना वायरस: झारखंड में संक्रमण के 2,617 नए मामले, 12 और लोगों की मौत |

कोरोना वायरस: झारखंड में संक्रमण के 2,617 नए मामले, 12 और लोगों की मौत

कोरोना वायरस: झारखंड में संक्रमण के 2,617 नए मामले, 12 और लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : January 20, 2022/1:16 am IST

new cases of infection in Jharkhand : रांची, 19 जनवरी (भाषा) झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,617 नए मामले सामने तथा 12 और लोगों की मौत हो गयी।

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार रात्रि जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 2,617 नए मामले सामने आए, जिनमें से 809 अकेले रांची में और 525 जमशेदपुर में सामने आये। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बोकारो एवं धनबाद में 135-135 मामले सामने आए।

मंत्रालय ने बताया कि कि राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 3,769 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। राज्य में बुधवार को संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5,225 हो गयी है।

भाषा इन्दु सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)