टीएमसी शासन के तहत बंगाल में भ्रष्टाचार और अपराध ‘पूर्णकालिक व्यवसाय’ बन गए हैं : प्रधानमंत्री मोदी |

टीएमसी शासन के तहत बंगाल में भ्रष्टाचार और अपराध ‘पूर्णकालिक व्यवसाय’ बन गए हैं : प्रधानमंत्री मोदी

टीएमसी शासन के तहत बंगाल में भ्रष्टाचार और अपराध ‘पूर्णकालिक व्यवसाय’ बन गए हैं : प्रधानमंत्री मोदी

:   Modified Date:  April 16, 2024 / 05:49 PM IST, Published Date : April 16, 2024/5:49 pm IST

रायगंज (प. बंगाल), 16 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस शासन के तहत भ्रष्टाचार और अपराध ‘‘पूर्णकालिक व्यवसाय’’ बन गए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने रोहिंग्या और घुसपैठियों को राज्य की जनसांख्यिकी बदलने की अनुमति दे दी है।

मोदी ने कहा कि दूसरी ओर, बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध कर रही है, जिसका उद्देश्य शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करना है।

रायगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि टीएमसी सरकार रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं देती है, लेकिन ‘‘रामनवमी शोभायात्राओं पर पथराव करने की अनुमति देती है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘टीएमसी शासन के तहत बंगाल में भ्रष्टाचार और अपराध पूर्णकालिक व्यवसाय में बदल गया है। राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला है।’’

राज्य में सीएए का विरोध करने के लिए टीएमसी सरकार की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘टीएमसी ने रोहिंग्या और घुसपैठियों को राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने और राज्य में कानून और व्यवस्था की समस्याएं पैदा करने की अनुमति दे दी है।’’

भाषा

शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)