कोविड-19 : ओडिशा में 433, तेलंगाना में 190 और जम्मू-कश्मीर में 97 नए मामले सामने आए |

कोविड-19 : ओडिशा में 433, तेलंगाना में 190 और जम्मू-कश्मीर में 97 नए मामले सामने आए

कोविड-19 : ओडिशा में 433, तेलंगाना में 190 और जम्मू-कश्मीर में 97 नए मामले सामने आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : October 26, 2021/8:52 pm IST

भुवनेश्वर/हैदराबाद/श्रीनगर, 26 अक्टूबर (भाषा) कोविड-19 के मंगलवार को ओडिशा में 433, तेलंगाना में 190 और जम्मू-कश्मीर में 97 नए मामले सामने आए हैं। तीनों राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

ओडिशा में मंगलवार को संक्रमण के 433 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,39,269 हो गई। वहीं चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,316 हो गई।

नए 433 मरीजों में से 64 बच्चे और नाबालिग हैं। खुर्दा जिले से संक्रमण के सबसे ज्यादा 207 नए मामले सामने आए। यहां अब 4,623 मरीजों का इलाज चल रहा है।

तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 190 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,70,643 हो गई। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में मंगलवार शाम पांच बजकर 30 मिनट तक जारी आंकड़ों में बताया गया कि संक्रमण के सबसे ज्यादा 68 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से सामने आए।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में 4,101, मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,950 हो गई।

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के मंगलवार को 97 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,795 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा 36 नए मामले श्रीनगर जिले से सामने आए हैं। केंद्रशासित प्रदेश में 854 मरीजों का उपचार चल रहा है। मृतकों की कुल संख्या 4,431 है।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers