कोविड-19: एनएचआरसी ने बच्चों के अधिकारों की रक्षा को लेकर परामर्श जारी किया | Covid-19: NHRC issues consultation on protecting children's rights

कोविड-19: एनएचआरसी ने बच्चों के अधिकारों की रक्षा को लेकर परामर्श जारी किया

कोविड-19: एनएचआरसी ने बच्चों के अधिकारों की रक्षा को लेकर परामर्श जारी किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : June 3, 2021/6:36 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकर आयोग (एनएचआरसी) ने कोविड-19 महामारी के प्रभाव और इसकी तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बच्चों के अधिकारों की रक्षा को लेकर कई केंद्रीय मंत्रालयों, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक परामर्श जारी किया है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आयोग ने एक बयान में तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर सभी हितधारकों से व्यापक तैयारियां करने का भी आह्वान किया है।

बयान में कहा गया, ” एनएचआरसी ने कोविड-19 महामारी के संदर्भ में बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए एक परामर्श जारी किया है। बच्चों पर महामारी के निरंतर प्रभाव और इसकी तीसरी लहर के बारे में विशेषज्ञों की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए यह परामर्श जारी किया गया है।”

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers