कोविड-19 : पुडुचेरी में 81 और अरुणाचल प्रदेश में 21 नए मामले दर्ज |

कोविड-19 : पुडुचेरी में 81 और अरुणाचल प्रदेश में 21 नए मामले दर्ज

कोविड-19 : पुडुचेरी में 81 और अरुणाचल प्रदेश में 21 नए मामले दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : August 11, 2022/6:26 pm IST

पुडुचेरी/ईटानगर, 11 अगस्त (भाषा) पुडुचेरी में क‍ोविड-19 के 81 नए मामले सामने आए। अरुणाचल प्रदेश से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में संक्रमण के 21 नए मामले मिले।

पुडुचेरी के स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बृहस्पतिवार को बृहस्पतिवार को मिले नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,314 तक पहुंच गयी।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,314 हो गयी है।

निदेशक ने बताया कि अकेले पुडुचेरी क्षेत्र में 48 नए मरीज सामने आए, जबकि कराईकल में 22 और यनम में 11 नए मरीज मिले।

श्रीरामुलु के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 432 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं, जिनमें पांच मरीज अस्पताल में और शेष 427 मरीज गृह एकांतवास में हैं।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) लोबसंग जम्पा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में इस समय कोविड-19 के 231 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं।

पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान 178 मरीज ठीक हुए। अब तक कुल 1,69,468 मरीजों ने संक्रमण को मात दे दी है।

अरुणाचल प्रदेश में अब तक कुल 65,787 मरीज अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।

स्वास्थ्य निदेशक ने कहा कि पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 1,967 पर स्थिर रही।

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 महामारी के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 296 पर स्थिर रही।

पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को दैनिक संक्रमण दर 4.47 प्रतिशत रही, जबकि मृत्यु और ठीक होने की दर क्रमशः 1.14 प्रतिशत और 98.60 प्रतिशत दर्ज की गयी।

स्वास्थ्य निदेशक के अनुसार, पुडुचेरी स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कुल 19,26,975 लाभार्थियों को कोरोना रोधी टीके की खुराकें दी हैं। इसमें 9,83,957 लाभार्थियों को पहली खुराक और 7,80,531 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गयी है। इसके अलावा 1,62,487 लाभार्थियों को एहतियाति खुराक दी गयी है।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी (एसआईओ) दिमोंग पदुंग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अब तक 18.10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोरोना रोधी टीका लगाया जा चुका है।

भाषा फाल्गुनी माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)