साइबर ठगों ने पैन कार्ड अपडेट करने के नाम पर व्यक्ति के खाते से 90 हजार रुपए निकाले |

साइबर ठगों ने पैन कार्ड अपडेट करने के नाम पर व्यक्ति के खाते से 90 हजार रुपए निकाले

साइबर ठगों ने पैन कार्ड अपडेट करने के नाम पर व्यक्ति के खाते से 90 हजार रुपए निकाले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : January 27, 2022/3:53 pm IST

नोएडा (उप्र), 27 जनवरी (भाषा) नोएडा सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 16 स्थित फिल्म सिटी में काम करने वाले एक व्यक्ति के पैन कार्ड को अपडेट करने के नाम पर अज्ञात साइबर ठगों ने उसके खाते से 90 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 16 -ए स्थित फिल्म सिटी में काम करने वाले देवोदास चौहान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके पैन कार्ड को अपडेट करने के नाम पर उनसे संपर्क किया।

सिंह ने बताया कि चौहान का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने उनके खाते की अहम जानकारी हासिल कर खाते से 90 हजार रुपए निकाल लिए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers